State Crime News https://statecrimenews.com State Crime News | Delhi | UP | Gujarat | Rajasthan | MP | West Bengal | Punjab | Karnataka | Sat, 10 Aug 2024 20:13:43 +0000 en-US hourly 1 https://wordpress.org/?v=6.7.1 https://statecrimenews.com/wp-content/uploads/2025/01/cropped-CRIME-LOGO-Round-32x32.png State Crime News https://statecrimenews.com 32 32 ऑटो ड्राइवर द्वारा 19 वर्षीय छात्रा को किडनैप करने की कोशिश | छात्राने कूद कर खुदको बचाया https://statecrimenews.com/auto-driver-tried-to-kidnap-a-19-year-old-girl/ https://statecrimenews.com/auto-driver-tried-to-kidnap-a-19-year-old-girl/#respond Sat, 10 Aug 2024 20:13:40 +0000 https://statecrimenews.com/?p=2876 जयपुर में एक 19 वर्षीय छात्रा को एक ऑटो ड्राइवर ने इतना परेशान किया और किडनैप करने की केशिश किया था तभी लडकीने खुदको बचाने के लिये चलते ऑटो से कूद गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई और कोमा में चली गई। घटना के 10 दिन बाद, शनिवार को पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर विक्रम धोबी को गिरफ्तार कर लिया है। 

जयपुर में एक ऑटो ड्राइवर ने युवती (19 वर्षीय छात्रा) को इतना परेशान किया कि वह चलते ऑटो से सड़क पर कूद गई। युवती के सिर, चेहरे और हाथ-पैर पर गंभीर चोट आने के कारण वो कोमा में चली गई। घटना के करीब 10 दिन बाद शनिवार को पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। युवती घटना के बाद से एक निजी अस्पताल के आईसीयू में है।

ऑटो ड्राइवर छात्रा को किडनैप करके ले जाने लगा। डरकर छात्रा वाटिका रोड पर चलते ऑटो से कूद गई। उसके सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गई थी। वहीं रिक्शा ड्राइवर ऑटो सहित फरार हो गया था। लोगों ने घायल छात्रा को बेहोशी की हालत में जीवन रेखा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया।

सांगानेर सदर थाना सीआई पूनम चौधरी ने बताया कि घटना 30 जुलाई की है। कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही 19 साल की छात्रा कोचिंग में पढ़ाई करके रात को 8.30 बजे घर लौट रही थी। वह 12 मील से वाटिका रोड सहभागिता मोड़ पर अपने घर जाने के लिए ऑटो रिक्शा में बैठी थी।

इस दौरान ऑटो में पहले से एक सवारी बैठी हुई थी। यह सवारी आगे चलकर कल्लापाला स्टैंड पर उतर गई। इसके बाद ऑटो ड्राइवर ने स्टूडेंट को उसके घर वाले मोड़ पर नहीं उतारा। ऑटो ड्राइवर युवती को परेशान करने लगा। स्टूडेंट ऑटो रुकवाने के लिए चिल्लाती रही, इस दौरान कई लोगों ने उसकी आवाज सुनी। इन्हीं लाेगों ने पुलिस को बताया कि ऑटो वाला परेशान कर रहा था। वहीं आरोपी ने भी पूछताछ में कबूल किया है कि उसने शराब पीकर स्टूडेंट को परेशान किया था।

सीआई पूनम चौधरी ने बताया- परिवार की रिपोर्ट पर अज्ञात ऑटो ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। डीसीपी ईस्ट दिगंत आनंद ने सांगानेर सदर थाने की सीआई पूनम चौधरी के सुपरविजन में एक टीम का गठन किया। पुलिस जांच में एक सीसीटीवी फुटेज मिला। इसमें युवती ऑटो से नीचे गिरती हुई दिखाई दी। इस पर पुलिस ने 10 दिन में आसपास लगे हुए करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इलाके में निरंतर चल रहे करीब 600 से अधिक ऑटो ड्राइवरों से पूछताछ की गई।

पूछताछ के दौरान आरोपी के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद आज शनिवार को फरार आरोपी ऑटो ड्राइवर विक्रम धोबी उर्फ प्यारी धोबी(30) पुत्र नंदन लाल बोबी को गिरफ्तार किया गया। वह सवाई माधोपुर के मलारना डूंगर का रहने वाला है। विक्रम जयपुर में वाटिका रोड डेयरी योजना के पास गैस गोदाम के सामने सीमेंट गोदाम के ऊपर रहता है।

जांच के दौरान आरोपी की लोकेशन महेश नगर रिद्धि-सिद्धि चौराहे पर शराब की दुकान के बाहर मिली थी। पुलिस ने उसे शराब खरीदते हुए पकड़ा। आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह शराब का आदी है। उसका पत्नी से झगड़ा चल रहा है। इसके कारण उसकी पत्नी उसे छोड़ कर मायके गई हुई है। घटना वाले दिन उसने गोपालपुरा से शराब पी थी।

]]>
https://statecrimenews.com/auto-driver-tried-to-kidnap-a-19-year-old-girl/feed/ 0
गुजरात का करप्शन मॉडल | पहली बारिश में Dwarka signature bridge पर गड्ढे https://statecrimenews.com/dwarka-signature-bridge-gujarats-corruption-model/ https://statecrimenews.com/dwarka-signature-bridge-gujarats-corruption-model/#respond Fri, 26 Jul 2024 09:10:16 +0000 https://statecrimenews.com/?p=2800 गुजरात के द्वारका का Dwarka Signature Bridge (सुदर्शन ब्रिज) पांच महीने में ही अपनी खूबसूरती खो चुका है। कई जगहों से सीमेंट उखड़ गई है, नीचे लगीं लोहे की छड़ें दिखाई देने लगी हैं। कुछ जगहों पर तो साइड की दीवारों से प्लास्टर उखड़ चुका है। रेलिंग में भी जंग लग गई है।

PM नरेन्द्र मोदीने के इस ड्रीम प्रोजेक्ट की तस्वीरें सामने आने के बाद कलेक्टर से लेकर सांसद तक एक्टिव हो गए हैं। वहीं, गुजरात कांग्रेस भी भाजपा पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस ने ब्रिज की तस्वीरों को साझा कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

गुजरात विधानसभा में पार्टी विधायक दल के नेता अमित चावड़ा ने इस मुद्दे पर पीएम मोदी को टैग करके निशाना साधा है। लिखा, ‘देखिए नरेंद्र मोदी का गुजरात का करप्शन मॉडल। पहली ही बारिश में गड्ढे पड़ने शुरू हो गए।’

PM नरेन्द्र मोदीने 25 फरवरीको Dwarka Signature Bridge का उद्घाटन किया था

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 फरवरी को Dwarka Signature Bridge (सुदर्शन ब्रिज) का उद्घाटन किया था। पीएम मोदी ने कहा था, ‘यह पुराने और नए द्वारका के बीच एक कड़ी के रूप में काम करेगा।’ यह पुल गुजरात के ओखा और बेट द्वारका द्वीप को जोड़ता है।

इस ब्रिज को पहले Dwarka Signature Bridge के नाम से जाना जाता था, अब उसका नाम बदलकर ‘सुदर्शन सेतु’ या सुदर्शन ब्रिज कर दिया गया है। बेट द्वारका ओखा बंदरगाह के पास एक द्वीप है, जो द्वारका शहर से लगभग 30 किमी दूर है, जहां भगवान कृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर स्थित है।

सांसद अमित चावडाने कहा- अफसरों के संपर्क में हूं

  • ब्रिज में गड्ढे होने की खबर सामने आते ही प्रशासन ने तुरंत ब्रिज के दोनों तरफ से दरवाजे बंद करवा दिए थे। दिव्य भास्कर ने इस बारे में सबसे पहले जामनगर की सांसद पूनम माडम से बात की। उन्होंने कहा- मैं अभी संसद सत्र में हूं, लेकिन मैं द्वारका कलेक्टर के लगातार संपर्क में हूं। मैंने यह सब उनके ध्यान में ला दिया है।
  • इस बारे में द्वारका के कलेक्टर जीटी पंड्या ने कहा- ब्रिज को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है और इसकी रिपोर्ट भी मांगी गई है कि ऐसा क्यों हुआ? इसका निर्माण केंद्र सरकार की एजेंसी ने किया था। इसलिए हमें इसकी रिपोर्ट अभी नहीं मिल पाई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक वहां 3 गड्ढे थे। हालांकि, इसे गड्ढे नहीं कह सकते, क्योंकि ब्रिज से थोड़ी सी सीमेंट ही उखड़ी है। यह मामूली क्षति है। पुल को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया था। रिपोर्ट आते ही हम उसे केंद्र सरकार को भेज देंगे। आगे की कार्रवाई वहीं से होगी।
]]>
https://statecrimenews.com/dwarka-signature-bridge-gujarats-corruption-model/feed/ 0